प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता को दिया - जिला बदर की कार्रवाई का नोटिस

इंदौर । इंदौर जिला प्रशासन ने आपराधिक मामलों के चलते मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ अमीनुल खान सूरी को उनके खिलाफ प्रस्तावित जिलाबदर की कार्रवाई के संबंध में जारी नोटिस का जवाब 13 सितंबर तक देने का अवसर दिया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि तीन दिन पहले जारी किये गए इस नोटिस के तहत डॉ सूरी को आगामी 13 सितंबर तक अपना पक्ष रखने का अवसर दिया गया है। नोटिस के अनुसार पुलिस प्रशासन ने जिला प्रशासन को अगवत कराया है कि डॉ सूरी के खिलाफ यहां सेंट्रल कोतवाली थाने में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं और इनके कार्य आम लोगों के हित में नहीं हैं।
इंदौर में हाल ही में एक चूड़ी बेचने वाले युवक की पिटायी का वीडियो वायरल होने के बाद हुए प्रदर्शन के दौरान डॉ सूरी चर्चा में आए थे।
Next Story
epmty
epmty