अगले महीने से होगी बल्ले बल्ले-सरकार मुफ्त में देगी दोगुना राशन

अगले महीने से होगी बल्ले बल्ले-सरकार मुफ्त में देगी दोगुना राशन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अगले महीने से कार्डधारकों को मुफ्त में दोगुना राशन मिलने जा रहा है। सरकार की ओर से इसकी समुचित तैयारियां कर ली गई है। उत्तर प्रदेश के तकरीबन 15 करोड़ लोगों को सरकार की मुफ्त राशन योजना का लाभ मिलेगा। प्रत्येक पात्र लाभार्थी को अब एक यूनिट पर 5 किलो के स्थान पर 10 किलो राशन दिया जाएगा। अंत्योदय कार्ड धारकों को भी 35 किलो की जगह अब 70 किलो राशन की प्राप्ति होगी।

दरअसल कोरोना काल में लोगों के सामने आई आर्थिक तंगी के चलते केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ कार्डधारकों को दीपावली से मिलना बंद हो गया था। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से नियमित राशन वितरण योजना के तहत पात्र लोगों को होली के त्यौहार तक मुफ्त राशन देने का ऐलान कर दिया गया था। इसके बाद केंद्र सरकार की ओर से भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को मार्च महीने तक बढ़ा दिया गया है। अब पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को दोनों ही योजनाओं के तहत मुफ्त राशन मिलेगा। राशन के अलावा खाद्य तेल, नमक और दाल भी सरकार की ओर से कार्डधारकों को मुफ्त में दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने अप्रैल 2020 से अगस्त 2021 तक पात्र लाभार्थियों को 23 लाख 39 हजार 556.740 मीट्रिक टन अनाज बांटा था, उधर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अप्रैल 2020 से अक्टूबर 2021 तक 98 लाख 53 हजार 889.085 मीट्रिक टन राशन पात्र लोगों को उपलब्ध कराया गया।



Next Story
epmty
epmty
Top