UP में नवंबर तक किया जाएगा नि:शुल्‍क राशन वितरण

UP में नवंबर तक किया जाएगा नि:शुल्‍क राशन वितरण

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को अब नवंबर तक खाद्यान्न का वितरण करेगी।

प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बुधवार को नि:शुल्‍क खाद्यान्न वितरण को लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं। इससे प्रदेश 14.79 करोड़ गरीब व बेसहारा लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। पीएमजीकेएवाई योजना के तहत 15 जून तक राशन वितरण किया जाना था, जो अब नवंबर तक किया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने कोरोना काल के दौरान मुश्किल दौर से गुजर रहे गरीब व बेसहारा लोगों को बड़ी राहत का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री ने लाभार्थियों को पीएमजीकेएवाई योजना के तहत नवंबर तक नि:शुल्‍क राशन वितरण के निर्देश राज्‍य सरकारों को दिए हैं। प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने प्रदेश के 14.71 करोड़ लाभार्थियों को नवंबर तक नि:शुल्‍क राशन वितरण के निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रदेश में 80 हजार कोटेदारों के सहयोग से 14.71 करोड़ यूनिटों पर 5 किलो प्रति यूनिट (तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल) खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण अब नवंबर तक किया जायेगा। इसमें प्रदेश के अन्त्योदय राशन कार्डधारक 1,30,07,969 तथा पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारक 13,41,77,983 कुल 14,71.85,952 (लगभग 14.71 करोड़ यूनिटो/लाभार्थियों) को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन वितरण किया जाएगा।

कोविड प्रोटोकाल के तहत उचित दर की दुकानों पर राशन वितरण के दौरान टोकन सिस्‍टम लागू किया जाएगा। इसमें दुकान पर एक समय में 5 उपभोक्‍ता ही मौजूद रहेंगे। सोशल डिस्‍टेंसिंग बनाए रखने के लिए दो उपभोक्‍ताओं के बीच दो गज की दूरी बनाए रखी जाएगी। वहीं, ई पॉस से वितरण के दौरान दुकानों पर सेनीटाइजर, साबुन व पानी अनिवार्य रूप से रखना होगा। इसके उपयोग के बाद ही उपभोक्‍ता ई पॉस मशीन का प्रयोग करेगा।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top