किसानों की अनुदान राशि को सटकने वाले चार अफसर सस्पेंड

किसानों की अनुदान राशि को सटकने वाले चार अफसर सस्पेंड

चंडीगढ़। प्रदेश सरकार की ओर से की गई एक बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत बागवानी विभाग के चार अफसरों को सस्पेंड करने के अलावा चार अधिकारियों को चार्ज शीट जारी की गई है। सोमवार को हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार की ओर से किसानों को अनुमन्य की गई अनुदान राशि को हड़पने के मामले में एक बड़ी कार्यवाही करते हुए बागवानी विभाग के चार अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है। बागवानी विभाग के महानिदेशक एवं अतिरिक्त निदेशक के खिलाफ भी कार्यवाही अमल में लाई गई है।


सरकार ने 4 अफसरों को चार्जशीट जारी करते हुए उनसे जवाब मांगा है। भिवानी और चरखी दादरी के बागवानी अधिकारी के खिलाफ यह कार्यवाही की गई है। फतेहाबाद और हिसार के अधिकारी को भी कार्यवाही की चपेट में लिया गया है। सिवानी एवं बौद्ध कला के एच डी ओ सस्पेंड किए गए हैं। फतेहाबाद के बट्टू कला अमरोहा के एसडीओ के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई है। बागवानी विभाग में अनुबंध पर लगे एक कर्मचारी की सेवाओं को बर्खास्त करते हुए उसे घर का रास्ता दिखाया गया है।

अफसरों के खिलाफ कार्यवाही एफपीओ की अनुदान राशि में गड़बड़ी के आरोपों के बाद की गई है। कार्यवाही की जद में आए अफसरों पर आरोप है कि उन्होंने किसानों के खाते में अनुदान की राशि जमा नहीं कराई थी।

epmty
epmty
Top