पान मसाला की गाड़ियां छोड़ने वाले चार जीएसटी अफसर हुए सस्पेंड

पान मसाला की गाड़ियां छोड़ने वाले चार जीएसटी अफसर हुए सस्पेंड

कानपुर। सेटिंग गेटिंग के अंतर्गत पान मसाला की चार गाड़ियां छोड़कर फील गुड करने वाले जीएसटी के चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर की गई इस कार्यवाही से अब विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।

पान मसाला कारोबारियों द्वारा बड़े पैमाने पर जीएसटी के अधिकारियों की मिली भगत से खेले जा रहे जीएसटी चोरी के मामले की जानकारी राजधानी लखनऊ तक पहुंच जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पान मसाला की चार गाड़ियां छोड़कर सुर्खियों में आए चार जीएसटी अधिकारियों को जांच में दोषी पाए जाने के बाद सस्पेंड कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि कानपुर से लखनऊ जा रही करोड़ों रुपए के पान मसाले से भरी चार गाड़ियों को जीएसटी अधिकारियों द्वारा पकड़ लिया गया था। लेकिन अधिकारियों ने ई-वे बिल की जांच किए बगैर इन्हें कानपुर जाने दिया था।

मगर यह गाड़ियां बाद में राजधानी लखनऊ में पकड़ ली गई थी। मामला तूल पकड़ने पर राज्य कर आयुक्त ने कानपुर जोन-2 के जीएसटी अफसर अंकुर द्विवेदी, सचल दल के संदीप कुमार, जगत प्रसाद और जगदीश प्रसाद को निलंबित करने का फरमान जारी किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top