आप छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व परिवहन मंत्री ने अब बताई नई वजह

आप छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व परिवहन मंत्री ने अब बताई नई वजह

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले दिल्ली सरकार के पूर्व परिवहन मंत्री को पार्टी छोड़ने को लेकर लगातार अपनी सफाई देनी पड़ रही है। बीजेपी में शामिल होने के 1 दिन बाद अब कैलाश गहलोत ने विचारधारा और सिद्धांतों की वजह से पार्टी छोड़ना बताया है।

मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी में बीते दिन शामिल हुए दिल्ली सरकार के मंत्री रहे कैलाश गहलोत ने कहा है कि मैं एक विचारधारा और सिद्धांत की वजह से आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ा था, लेकिन अब इसमें डाइल्यूशन आ रहा है।

पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत ने अपने ऊपर लग रहे ईडी और सीबीआई के डर से पार्टी छोड़ने के आरोपों को लेकर दी गई सफाई में कहा है कि कुछ चीज समझने में समय लगता है। मैंने पार्टी छोड़ने की हिम्मत जुटाई है।

उन्होंने उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों में हो सकता है कि कुछ अन्य लोग भी उनकी तरह आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो जाए।

उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देते समय कैलाश गहलोत ने पार्टी में बहुत सारी खामियां गिनाई थी और महत्त्वपूर्ण यह है कि यह खामियां उन्हें विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले ही दिखाई दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top