पूर्व राज्यसभा सांसद पहुंचे सिद्दीकी हाउस- लोगों से की मुलाकात

पूर्व राज्यसभा सांसद पहुंचे सिद्दीकी हाउस- लोगों से की मुलाकात

मुजफ्फरनगर। बहुजन समाज पार्टी कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण मीटिंग हुई, मीटिंग में मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद वीर सिंह मौजूद रहे। मीटिंग में सेक्टर कमेटी की समीक्षा की गई एवं संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया गया। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने शपथ ली कि घर-घर जा कर पार्टी के लिए काम करेगा और 2022 में बसपा सरकार यानी मायावती को मुख्यमंत्री बनवाने का काम पूरा करेगा।


महावीर चौक स्थित बसपा कार्यालय पर मीटिंग का संचालन मुख्य सेक्टर प्रभारी जियाउर्रहमान ने किया। 2022 विधानसभा चुनाव के लिए महानगर अध्यक्ष माजिद सिद्दीकी ने अपनी दावेदारी पेश की और बसपा को सीट जीताकर देने का वादा किया, जिसका पूरी बहुजन समाज पार्टी ने स्वागत किया। मीटिंग में जिलाध्यक्ष सतीश कुमार ने अध्यक्षता की। मुख्य सेक्टर प्रभारी रामनिवास पाल, सत्य प्रकाश, सेक्टर प्रभारी बृजेश कुमार, विकास कुमार, ऋषि पाल गौतम, विधानसभा अध्यक्ष सतपाल, मनीष कुमार, सदर निर्मल दास मोड़ा, कादरी, जिला पंचायत चुनाव लड़े भोला शंकर खतोली से नरेश प्रधान, राजकुमार कसिया, रोहताश सैनी प्रमोद तेजियांन अरशद सिद्दीकी दिलशाद कुरैशी मोजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top