CBI द्वारा दर्ज की गई FIR से पूर्व गृहमंत्री को सताया गिरफ्तारी का डर
मुंबई। महाराष्ट्र के गृहमंत्री रहे एनसीपी शरद के नेता को सीबीआई द्वारा 4 साल पुराने मामले में दर्ज की गई एफआईआर के बाद अपनी गिरफ्तारी का डर सताने लगा है। उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर की वजह से मेरे घर पर कभी भी छापा पड़ सकता है और मुझे अरेस्ट किया जा सकता है।
मंगलवार को महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद के नेता अनिल देशमुख ने दावा करते हुए कहा है कि महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस की वजह से सीबीआई द्वारा जलगांव में 4 साल पहले हुए मामले को उठाकर मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पूर्व गृहमंत्री ने कहा है कि सीबीआई द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में मेरे ऊपर आरोप लगाया गया है कि मैंने गृहमंत्री के रूप में अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए पुलिस पर दबाव बनाकर जलगांव में भाजपा नेता गिरीश महाजन के मामले में कार्यवाही करने की कोशिश की थी।
उन्होंने कहा है कि मुझे इस बात का अच्छी तरह से पता है कि महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस की वजह से मेरे घर कभी भी सीबीआई का छापा पड़ सकता है और इस दौरान मुझे गिरफ्तार किया जा सकता है। उन्होंने पहले से ही फील्डिंग सजाते हुए कहा है कि मैं छापामारी और अपनी एक्टिंग के लिए हर समय तैयार हूं।