बोले पूर्व सीएम- मंकी पॉक्स को लेकर एयरपोर्ट पर हो जांच
मुंबई। पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने मंकीपाॅक्स के बढ़ते हुए मामलों को लेकर एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों की सख्त जांच और कोरोना की तरह इसके लिए क्वॉरेंटाइन प्रोटोकॉल लागू किए जाने की डिमांड करते हुए मुख्यमंत्री को चिट्ठी भेजी है।
रविवार को दुनिया के कुछ देशों के भीतर मंकीपाॅक्स के बढ़ते हुए मामलों को लेकर बुरी तरह से चिंतित महाराष्ट्र कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को चिट्ठी लिखकर कहा है कि मंकीपाॅक्स को लेकर हाई रिस्क वाले देशों से आर्थिक राजधानी मुंबई आने वाले यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर सख्त जांच और क्वॉरेंटाइन प्रोटोकॉल लागू किया जाए।
पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य के सीएम को बताया है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंकीपाॅक्स को पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया है और इसका वायरस अब पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी पहुंच चुका है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार से भारत में मंकीपाॅक्स के प्रसार को रोकने के लिए अभी से सक्रिय कदम उठाने की गुजारिश की है।