एयरपोर्ट पर पूर्व मुख्यमंत्री की जांच- चुनाव आयोग ने ली बैग की तलाशी
मुंबई। एयरपोर्ट पर उतरे मुख्यमंत्री की चुनाव आयोग द्वारा तलाशी ली गई है, बैग की जांच पड़ताल किए जाने से नाराज पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने कहा है कि पीएम मोदी का भी बैग चेक करना, वहां पर अपनी पूंछ नहीं झुकाना।
मंगलवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवसेना उद्धव के सुप्रीमो उद्धव ठाकरे के बैग की एयरपोर्ट पर तलाशी लिए जाने के मामले को लेकर राजनीति गर्म हो गई है।
पूर्व मुख्यमंत्री के बैग की तलाशी लिए जाने को लेकर वायरल किए गए वीडियो में शिवसेना उद्धव के सुप्रीमो अधिकारियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह के बैग चेक करने की मांग करते नजर आ रहे हैं।
दरअसल मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे शिवसेना उद्धव के चीफ उद्धव ठाकरे द्वारा एक वीडियो वायरल किया गया है। यह वीडियो उस समय का है जब उद्धव ठाकरे सोमवार को प्रचार करने के लिए यवतमाल के वनी एयरपोर्ट पर पहुंचे थे।
जैसे ही पूर्व मुख्यमंत्री एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर से उतरे, वैसे ही चुनाव आयोग का अधिकारी उनका बैग चेक करने के लिए दौड़ पड़ा। बैग चेक किए जाने को लेकर नाराज हुए उद्धव ने अधिकारियों द्वारा बैग चेक करने का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो में उद्धव ठाकरे कह रहे हैं कि मेरा बैग चेक कर लीजिए, चाहे तो मेरा यूरिन पोट भी जांच पड़ताल कर लीजिए, लेकिन अब मुझे मोदी के बैग चेक करते हुए भी आप लोगों के वीडियो चाहिए। वहां आप अपनी पूंछ मत झुका देना। आपको जो खोल कर देखना है, देख लीजिए यह वीडियो में रिलीज कर रहा हूं। इसके बाद मैं आप लोगों को खोलूंगा।