पूर्व भाजपा सांसद ने योगी सरकार को कटघरे में किया खड़ा- बोले देसी घी..

पूर्व भाजपा सांसद ने योगी सरकार को कटघरे में किया खड़ा- बोले देसी घी..

लखनऊ। भगवान श्री तिरुपति मंदिर में चर्बी मिले देसी घी से लड्डू प्रसादम बनाने के मामले को लेकर अब सामने आए पूर्व बीजेपी सांसद ने योगी आदित्यनाथ सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि राज्य में देसी घी ही क्या? अन्य खाद्य तेल भी नकली बेचे जा रहे हैं। मैं पिछले कई सालों से राज्य में नकली देसी घी बेचे जाने की बात कह रहा हूं, लेकिन कोई विश्वास नहीं कर रहा है।

सोमवार को उत्तर प्रदेश की केसरगंज विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रहे पूर्व भारत कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि मैं पिछले 2 सालों से राज्य में नकली देसी घी बाजार में बिकने की बात कह रहा हूं। तिरुपति बालाजी मंदिर में ही क्या? यहां पर आप देसी घी की जांच कर लीजिए।

पूर्व भाजपा सांसद ने बड़ा दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में जितने भी घी बाजारों में बिक रहे हैं उन सभी में जमकर मिलावट की जा रही है।

उन्होंने कहा है कि पिछले दिनों मिलावटी देसी घी बनाने और बेचने के मामले में एक श्रीमान बाबा जी का मैंने नाम लिया था तो बाबा जी ने हमारे ऊपर मुकदमा ठोंक दिया था।

भारत कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि मैं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने बड़ा कलेजा करते हुए तिरुपति मंदिर में दिए जाने वाले लड्डू प्रसादम की जांच कराई और जांच रिपोर्ट में गाय व अन्य जानवरों की चर्बी युक्त घी का इस्तेमाल जाने की बात सामने आई।

उन्होंने कहा है कि यहां भी सरकार के भीतर कलेजा होना चाहिए और बाजार में बिक रहे देसी घी के साथ अन्य खाद्य तेलों की भी जांच करानी चाहिए।

epmty
epmty
Top