इनके लिए प्रदेश में 3 दिनों तक बसों में आवागमन की सुविधा मुफ्त
लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 आगामी 23 जनवरी को आयोजित की जानी है। इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को बसों में मुफ्त सफर का एलान सरकार की ओर से किया गया है। अब सरकार की ओर से कहा गया है कि यूपीटीईटी के अभ्यर्थी 3 दिनों तक उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगे। अभ्यर्थी इम्तहान के 1 दिन पहले से लेकर 1 दिन बाद तक आसानी से सफर कर अपने गंतव्य पर जा सकेंगे। यूपीटीईटी के परीक्षा केंद्रों का निर्धारण जिला मुख्यालय पर किया गया है। इस के सुचारू संचालन के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है।
बृहस्पतिवार को बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार की ओर से प्रदेश के मंडलायुक्त एवं जिला अधिकारियों को भेजे गए आदेशों में कहा गया है कि आगामी 23 जनवरी को हो रही यूपीटीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले सभी 21 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को बसों में मुफ्त आवागमन की सुविधा मिलेगी। 1 जिले से दूसरे जनपद में जाने के लिए परिवहन विभाग एवं जिले के अंदर शहर में सिटी बसों की सुविधा नगर विकास विभाग की ओर से अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र की पांच से लेकर 6 प्रतियां डाउनलोड करनी होंगी। मांगे जाने पर एक प्रति स्वतः हस्ताक्षरित करके परिचालक को देनी होगी। इसमें जाने एवं आने के लिए अप एवं डाउन ट्रिप का भी उल्लेख अभ्यर्थी को करना होगा।