बांसुरी कारीगर हुए निराश- PM नहीं कर पाए मन की बात

पीलीभीत। प्रधानमंत्री से बात कराने कहकर बुलाए गए बांसुरी कारीगरों को उस समय भारी निराशा उठानी पड़ी जब प्रधानमंत्री ने अपने कार्यक्रम में बांसुरी कारीगरों की बात नहीं की।
दरअसल पीलीभीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के लाइव प्रसारण में शामिल होने के लिए बांसुरी कारीगरों को बुलाया गया था। पीएम के इस कार्यक्रम को भव्यरूप देने के लिये इस दौरान बांसुरी कारीगरों की प्रदर्शनी भी लगाई गई जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की झलकियां भी बनी।
विधान परिषद सदस्य और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक की अध्यक्षता में आयोजित पीएम मोदी के मन की बात का कार्यक्रम लाइव प्रसारण आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार शामिल होने के लिए पहुंचे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कार्यक्रम के दौरान बांसुरी की बात नहीं किए जाने से बांसुरी कारीगर हतोत्साहित दिखाई दिए।
उनका कहना था कि उन्हें कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कराने की बात कहकर बुलाया गया था।