बीजेपी के स्थापना दिवस पर किया ध्वजारोहण- ली पार्टी मजबूती की शपथ

मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के 44 वें स्थापना दिवस पर पार्टी दफ्तर के ऊपर ध्वजारोहण करते हुए पार्टी और संगठन को मजबूत करने की शपथ ली गई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संदेश को भी बीजेपी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा ध्यान मग्न होकर सुना गया।
बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी का 44 वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन की मजबूती के लिए काम करने के निर्देश दिए। भारतीय जनता पार्टी के जिला मुख्यालय पर गांधीनगर स्थित दफ्तर पर ध्वजारोहण करते हुए पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री के वर्चुअली संबोधन को सुना गया।

कार्यक्रम में मुख्यरूप से उत्तर प्रदेश सरकार में पशुधन मंत्री धर्मपाल, उत्तर प्रदेश सरकार में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, पूर्व विधायक अशोक कंसल, पूर्व विधायक उमेश मलिक,एवे मिथलेश पाल, जिला महामंत्री विजय सैनी, सुषमा पुंडीर, रोहिल वाल्मीकि, रेनू गर्ग, सुधीर खटीक, सुनील दर्शन, जिला उपाध्यक्ष अमित चौधरी, शरद शर्मा, राजीव सिंह, रोहतास पाल, पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेंद्र सैनी, सतपाल पाल, यशपाल पंवार, जिला संयोजक सोशल मीडिया रक्षित नामदेव, साधना सिंघल, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा कविता सैनी आदि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता बंधुओं उपस्थित रहे।