पांच सिंह साहिबान ने बैठक कर सुखबीर बादल को किया तनखयैया घोषित
अमृतसर। श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत पंजाब के डिप्टी चीफ मिनिस्टर रह चुके अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल को तनखयैया घोषित कर दिया गया है। अकाल तख्त साहिब की ओर से सुखबीर सिंह बादल को अपनी सरकार के कार्यकाल के दौरान हुई पंथक गलतियों को लेकर दोषी ठहराया गया है।
शुक्रवार को श्री अकाल तख्त साहिब के सचिवालय के भीतर पांच सिंह साहिबान की बैठक आयोजित की गई, जिसमें पांच सिंह साहिबान की ओर से सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय में पंजाब के डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहे अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल को तनखयैया घोषित किया गया है।
पंच सिंह साहिबान की ओर से सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया है कि सुखबीर सिंह बादल पंजाब सरकार के उपमुख्यमंत्री एवं अकाली दल के अध्यक्ष रहते हुए कुछ ऐसे फैसले लिए जिसमें पंथ की छवि को काफी नुकसान पहुंचा है और शिरोमणि अकाली दल की हालत बहुत पतली हो गई है जिससे सिखों के हितों को भारी नुकसान हुआ है।
इसलिए उनके सहयोगी सिख कैबिनेट मंत्री जो 2007 से 2017 तक सरकार में मौजूद रहे उन्हें इस संबंध में 15 दिनों के। भीतर अपना स्पष्टीकरण देना होगा