मोदी सरकार की वापसी का जश्न मनाकर लौट रहे पांच लोगों पर चाकू से हमला
मंगलुरू। केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार की वापसी के जश्न के मौके पर निकाले गए जुलूस में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे भारतीय जनता पार्टी के तकरीबन आधा दर्जन कार्यकर्ताओं पर हमला बोल दिया गया। हमलावरों ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को चाकू से गोद डाला है, जिन्हें फिलहाल अस्पताल में एडमिट करा कर ट्रीटमेंट दिलाया जा रहा है। इनमें से एक व्यक्ति की हालत खतरे से बाहर होना बताई जा रही है, जबकि दूसरे का चिकित्सकों द्वारा ऑपरेशन किया जाएगा।
मंगलवार को पुलिस कमिश्नर अनुपम अग्रवाल ने बताया है कि सोमवार की देर रात केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार की वापसी पर जुलूस का आयोजन किया गया था, जिसमें शामिल होने के बाद 41 वर्षीय हर्ष और 24 साल के नंदकुमार समेत पांच लोग वापस लौट रहे थे। रास्ते में पहले से मौजूद हमलावरों ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमला बोल दिया।
दूसरे पक्ष की ओर से आरोप लगाया गया है कि हमले का शिकार हुए लोगों ने एक धार्मिक स्थल के बाहर नारेबाजी की थी जिसके बाद दोनों पक्षों की भिड़ंत तो हो गई है।
हमले कि इस वारदात की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर चाकू से हमला बोलने के आरोप में मोहम्मद शाकिर, अब्दुल रजाक, अबू बकर सिद्दीकी, सवाद और हाफिज को अरेस्ट किया है। पुलिस कमिश्नर के मुताबिक संघर्ष की यह वारदात एक बार के बाहर हुई है, जहां 20 से 25 बाइक सवार युवकों ने भाजपा कार्य कर्ताओं का पीछा किया था।