महाकुंभ के बाद पहली मुलाकात- पीएम से मिलने दिल्ली पहुंचे योगी

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाशिवरात्रि के पर्व के साथ ही संपन्न हुए महाकुंभ- 2025 के बाद पहली मर्तबा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने को राजधानी दिल्ली पहुंचे हैं।
रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के लिए पहुंचे हैं। दोपहर तकरीबन 12 प्रधानमंत्री के आवास पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नए अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर बातचीत कर सकते हैं। इसके अलावा कई अन्य योजनाओं पर भी मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री से इस दौरान बात की जा सकती है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इससे पहले शनिवार को राजधानी दिल्ली पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा से मुलाकात की थी।
इस दौरान दोनों के बीच उत्तर प्रदेश सरकार के कामकाज एवं सरकारी योजनाओं तथा पार्टी के कार्यक्रमों को लेकर बातचीत हुई थी।