मारपीट मामले में BJP MLA के पुत्रों सहित 4 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

मारपीट मामले में BJP MLA के पुत्रों सहित 4 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

मुरैना। मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सीताराम आदिवासी के दो पुत्रों सहित चार लोगों के खिलाफ वन कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

कराहल थाना प्रभारी मनोज झा ने यहां आज बताया कि इस मामले में जांच के बाद धाराएं बढ़ाई भी जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि भाजपा विधायक सीताराम आदिवासी के बेटों एवं उनके साथियों ने वनकर्मियों के साथ वन चौकी में घुसकर मारपीट कर दी। इतना ही नहीं उन्होंने वनचौकी में जमकर उत्पात मचाया। वनकर्मियों के आवेदन पर विधायक सीताराम आदिवासी के बेटे धनराज, दीनदयाल तथा उनके साथी टिल्लू आदिवासी समेत एक अन्य पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वहीं विधायक के बेटे द्वारा दिए गए आवेदन पर पुलिस जांच कर रही है।

श्योपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी एल कुर्वे ने विधायक पुत्रों सहित चार लोगों के खिलाफ वन कर्मियों के साथ मारपीट करने के मामले में एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि की है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top