मानहानि के मुकदमे की दहशत में आए META ने जुकरबर्ग को लेकर मांगी माफी
नई दिल्ली। भारतीय संसदीय समिति की ओर से लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा की हार वाली जुकरबर्ग की पोस्ट को लेकर दिए गए मानहानि के मुकदमे की वार्निंग की दहशत में आए META ने जुकरबर्ग के बयान के लिए माफी मांग ली है।
व बुधवार को फेसबुक पर अपना मलिक आना हक रखने वाली मेहता ने अपने मुख्य एवं संस्थापक जोकर वर्ग की ओर से मौजूदा केंद्र सरकार को लेकर की गई हर की पोस्ट के लिए माफी मांगी है।
बुधवार को मेटा के वाइस प्रेसिडेंट पब्लिक पॉलिसी शिवांथ ठुकराल ने एक्स पर लिखा है माननीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, मार्क की यह टिप्पणी कि ज्यादातर सरकारे 2024 के आम चुनाव में वापस नहीं लौटी कई देशों के बारे में सही थी, लेकिन भारत को लेकर गलत। हम इस चूक के लिए माफी मांगते हैं।
उन्होंने लिखा है कि मेटा के लिए भारत बहुत ही महत्वपूर्ण रहा है और हम यहां अपना भविष्य देखते हैं।
उल्लेखनीय है कि मार्क जुकरबर्ग की टिप्पणी पर भाजपा और सरकार की ओर से तीखा विरोध जाहिर करते हुए इस मामले में जुकरबर्ग को समन जारी कर पेशी पर बुलाने की मांग की थी।
लेकिन समन जारी होने से पहले ही मेटा ने हरकत में आते हुए मामले की गंभीरता को समझते हुए आज बिना शर्त माफी मांग ली है।