किसानों की होगी बल्ले बल्ले- मिलेगी बिजली मुफ्त बढ़ेंगी रियायतें!

किसानों की होगी बल्ले बल्ले- मिलेगी बिजली मुफ्त बढ़ेंगी रियायतें!

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के किसानों की सरकार बल्ले बल्ले करने जा रही है‌। नए बिजली टैरिफ में उत्तर प्रदेश के किसानों को सरकार की ओर से किया गया मुफ्त बिजली देने का वायदा पूरा किया जा सकता है। मिल रही खबरों के मुताबिक मई के अंत या जून के पहले हफ्ते में आने वाले नए टेरिफ ऑर्डर में किसानों को दी जाने वाली बिजली पर 100 प्रतिशत सब्सिडी का ऐलान किया जा सकता है।

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से किसानों को मुफ्त बिजली देने का वादा किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक मई के अंत या जून के पहले हफ्ते में आने वाले बिजली के टैरिफ आर्डर में किसानों को दी जाने वाली बिजली पर 100 फ़ीसदी सब्सिडी का ऐलान किया जा सकता है। यानी किसानों को मुफ्त में मिलने वाली बिजली की इस सब्सिडी का बोझ सरकार की ओर से उठाया जाएगा। किसानों को मुफ्त बिजली देने पर सरकार के 1500 करोड़ रुपए के खर्च का अनुमान है। नए टेरिफ ऑर्डर में बिजली की दरें बढ़ने की संभावना तकरीबन नगन ही है।

हालांकि उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सेवाओं में विद्युत विभाग की ओर से कुछ इजाफा जरूर किया जा सकता है। यानी नए टेरिफ ऑर्डर में उपभोक्ताओं द्वारा समय पर बिजली के बिल जमा करने की रिबेट दोगुनी की जा सकती है। नए टेरिफ ऑर्डर में समय पर बिल जमा कराने वाले उपभोक्ताओं को नियामक आयोग की ओर से 2 फ़ीसदी रिबेट दिए जाने की तैयारी चल रही है। इसके अतिरिक्त स्मार्ट प्रीपेड मीटर का इस्तेमाल कर रहे उपभोक्ताओं को मिलने वाली रिबेट को 2 फ़ीसदी से बढ़ाकर 3 प्रतिशत किया जा सकता है।

Next Story
epmty
epmty
Top