बॉर्डर से जबरन हटाने को लेकर किसानों का सरकार से बातचीत से इनकार

चंडीगढ़। हरियाणा एवं पंजाब के शंभू एवं खनौरी बॉर्डर से किसानों को जबरिया हटाने को लेकर सरकार पर भड़के किसानों ने पंजाब सरकार की ओर से चंडीगढ़ में बुलाई गई बैठक का बहिष्कार करते हुए उसमें शामिल होने से इनकार कर दिया है।
शुक्रवार को पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार की ओर से चंडीगढ़ में संयुक्त किसान मोर्चा के पंजाब चैप्टर और भारतीय किसान यूनियन उगराहां की बैठक शाम 7:00 बजे बुलाई गई थी। मगर भारतीय किसान यूनियन उगराहां ने सरकार की ओर से बुलाई गई बैठक का बहिष्कार कर दिया है।
संगठन के मुखिया जोगिंदर उगराहां ने कहा है कि हमें इस बात का पता नहीं है कि खनौरी एवं शंभू बॉर्डर से कितने किसान हिरासत में लिए हैं और वह इस समय कहां है? ऐसी स्थिति में हम सरकार के साथ मीटिंग में हिस्सा नहीं ले सकते हैं।
उधश्र संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से अभी बैठक में शामिल होने की बाबत फैसला लिया जाना बाकी है।