किसानों का धरना जारी- थाने में चढ़ी भट्टी पर तले पकोड़े और बनाई चाय
मेरठ। गन्ना विकास समिति मोहद्दीनपुर में डेलीगेट्स पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले किसानों के 102 पर्चे कैंसिल करने के विरोध में किसानों की ओर से दिए जा रहे धरने के चलते थाना रेस्टोरेंट में तब्दील हो गया है। पूरी रात धरना देने वाले किसानों ने थाने के भीतर की भट्टी चढ़ा कर पकोड़े तले और चाय बनाने के साथ नाश्ता किया।
शनिवार को परतापुर थाना किसानों के धरने प्रदर्शन की वजह से रेस्टोरेंट में तब्दील हो गया है। गन्ना विकास समिति मोहद्दीनपुर के डेलीगेट्स पद के चुनाव के लिए नामांकन भरने वाले किसानों के 102 पर्चे कैंसिल करने के विरोध में दिया जा रहा यह धरना बीते दिन की रात से निरंतर जारी है।
शनिवार की सवेरे किसानों ने थाने के भीतर भट्टी और कढ़ाई चढ़ाते हुए गोभी के पकोड़े तले और चाय बनाकर नाश्ता किया। फिलहाल 20 घंटे से जारी किसानों के आंदोलन को खत्म करखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा भी थाने में किसानों के बीच पहुंचकर धरना खत्म करने की डिमांड कर चुके हैं, लेकिन किसानों ने पर्चे बहाल होने तक धरना प्रदर्शन खत्म करने से इनकार कर दिया है।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकेट के भी थाने में चल रहे धरने में शामिल होने की उम्मीद की जा रही है।