किसानों की मांग- शंभू बॉर्डर पर मरे किसान को शहीद का दर्जा दे सरकार

किसानों की मांग- शंभू बॉर्डर पर मरे किसान को शहीद का दर्जा दे सरकार

नई दिल्ली। फसलों के एमएसपी मूल्य की गारंटी कानून समेत दर्जन भर मांगों को लेकर पंजाब एवं हरियाणा बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों की ओर से शंभू बॉर्डर पर मारे गए किसान को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग की है। संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से प्रदर्शनकारी युवा किसान की मौत को लेकर प्राथमिक की दर्ज करने की डिमांड उठाई गई है।

शुक्रवार को किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने शंभू बॉर्डर पर मारे गए किसान को शहीद का दर्जा दिए जाने की डिमांड उठाते हुए कहा है कि शुभ करण सिंह की मौत के बाद पंजाब सरकार से बात चल रही थी। हमारे सभी मांगे मान ली गई। हमला करने वालों के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा है कि पंजाब सरकार शुभ करण सिंह को शहीद का दर्जा देते हुए उनके परिवार को मुआवजा देने पर चर्चा करें। उन्होंने कहा है कि 14 घंटे से भी ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन पंजाब सरकार की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा है कि शुभकरण सिंह का शव अभी अस्पताल में पड़ा हुआ है और पंजाब सरकार हमारे शहीदों की शहादत का अपमान कर रही है जो पूरी तरह से निंदनीय है।

Next Story
epmty
epmty
Top