PM की रैली से पहले किसानों का बवाल- पटियाला राजपुरा हाईवे बंद
पटियाला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले किसानों ने बवाल काटते हुए पटियाला- राजपुरा हाईवे को बंद कर दिया है। सड़क पर उतरे किसान रैली में आ रहे भाजपाइयों की बसों को रोक रहे हैं। पुलिस ने किसानो की घेराबंदी कर ली है। पीएम की रैली को लेकर केंद्रीय एजेंसियां एवं पंजाब पुलिस के तकरीबन 5000 जवान तैनात किए गए हैं।
बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी दौरे पर आने पर किसान एवं मजदूरों द्वारा उनके विरोध का ऐलान किया गया है। इस विरोध को लेकर किसानों द्वारा दो दिन पहले जगराओं में आयोजित की गई महापंचायत में बनी योजना के मुताबिक पटियाला से राजपुरा जाने वाले रास्तों पर किसान एवं मजदूरों द्वारा जाम लगा दिया गया है।
रैली में पहुंच रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की बसों को सड़क पर उतरे किसान एवं मजदूरों ने रोकना शुरू कर दिया है। किसानों के विरोध को देखते हुए पटियाला राजपुरा हाईवे को बंद करते हुए पटियाला में पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात कर दी गई है।
उधर प्रधानमंत्री के विरोध के लिए किसानों का जत्था शंभू बॉर्डर से पटियाला के लिए रवाना हो चुका है। पटियाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का विरोध करने के लिए किसान एवं मजदूर पहुंच चुके हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध को लेकर राजपुरा में किसान और पुलिस आमने-सामने आ गई है। पुलिस ने किसानों की घेराबंदी करते हुए पीएम की रैली को सकुशल संपन्न करने के लिए अपनी कमर कस ली है।