किसानों का भारत बंद- राजधानी की सीमाओं पर महाजाम- लगी गाड़ियों की...

किसानों का भारत बंद- राजधानी की सीमाओं पर महाजाम- लगी गाड़ियों की...

नई दिल्ली। एमएसपी पर गारंटी समेत अपनी विभिन्न दर्जन भर मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों ने की ओर से बुलाए गए भारत बंद के चलते राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर महाजाम की स्थिति पैदा हो गई है। राजधानी की सीमाओं पर लगे जाम के चलते गाड़ियों को रूट डायवर्ट कर वैकल्पिक मार्गो से निकाला जा रहा है।

शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा एवं किसान मजदूर मोर्चा समेत कई अन्य संगठनों की ओर से ग्रामीण भारत बंद के नाम से भारत बंद बुलाया गया है। जिसके चलते ग्रामीण इलाकों में औद्योगिक कामकाज को बंद रखा गया है। कई स्थानों पर किसानों द्वारा राजमार्ग बाधित किए जाने से अपने गंतव्य की ओर जा रहे लोगों के सामने रास्ते से गुजरने की समस्या खड़ी हो गई है।

एमएसपी की गारंटी समेत तकरीबन दर्जनभर मांगों को लेकर एक बार फिर से आंदोलन कर रहे किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद से राजधानी की सीमाओं पर महा जाम के हालात बन गए हैं। जिसके चलते उत्तर प्रदेश के गाजीपुर बॉर्डर पर महा जाम की स्थिति बन गई है। यहां पर गाड़ियों की कतार कई किलोमीटर तक लगी हुई है।

प्रशासन ने दिल्ली में लोगों को मेट्रो का इस्तेमाल करने की सलाह देते हुए कई मार्गों पर रूट डायवर्जन कर दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top