शंभू बॉर्डर से किसानों का दिल्ली कूच का ऐलान- बोले मोदी के पीएम रहते..

पटियाला। फसलों के एमएसपी मूल्य की गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर हरियाणा पंजाब के शंभू बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान करते हुए कहा है कि 21 जनवरी को 101 किसान राजधानी दिल्ली जाएंगे।
बृहस्पतिवार को किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने हरियाणा पंजाब के शंभू बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों को लेकर 21 जनवरी को दिल्ली कूच का ऐलान किया है। किसान नेता ने कहा है कि दिल्ली कूच के लिए 101 किसानों का जत्था अपनी मांगों को लेकर शंभू बॉर्डर से रवाना होगा।
उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार अभी तक अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों से बातचीत का इरादा नहीं बना रही है, इसलिए हमने आंदोलन को और अधिक तेज करने का फैसला लिया है।
उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा है कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री रहते हुए ही देश में एमएसपी मूल्य पर फसल खरीद की गारंटी का कानून बनवाएंगे। किसानों की सभी मांगे देश हित में है और उन्हें लागू कराया जाएगा।