शंभू बॉर्डर पर सल्फास खाने वाले किसान की मौत - हॉस्पिटल में तोड़ा दम

शंभू बॉर्डर पर सल्फास खाने वाले किसान की मौत - हॉस्पिटल में तोड़ा दम

चंडीगढ़। फसलों के एमएसपी समर्थन मूल्य की गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर हरियाणा पंजाब के शंभू बॉर्डर स्थित आंदोलन स्थल पर सवेरे के समय जान देने के इरादे से सल्फास खाने वाले किसान की हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट के दौरान मौत हो गई है।

बृहस्पतिवार को हरियाणा- पंजाब के शंभू बॉर्डर पर फसलों के एमएसपी समर्थन मूल्य की गारंटी समेत 13 लोगों मांगों को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा आंदोलनकारी किसानों से अभी तक बातचीत नहीं किए जाने से नाराज होकर लंगर स्थल पर सल्फास खाने वाले 55 वर्षीय रेशम सिंह की पटियाला के राजेंद्र अस्पताल में मौत हो गई है।

इलाज के दौरान दम तोड़ने वाला रेशम सिंह शंभू एवं खनोरी बॉर्डर पर पिछले 11 महीने से आंदोलन चलने के बावजूद सरकार की तरफ से किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं निकलने से नाराज था।

किसान की मौत से आंदोलनकारी किसानों में शोक एवं सरकार के प्रति नाराजगी व्याप्त हो गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top