नकली मावा फैक्ट्री सील, मावा भी किया गया नष्ट
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के अम्बाह थाना क्षेत्र में संचालित नकली मावा बनाने वाली एक फैक्ट्री पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापा मारकर लगभग ढाई क्विंटल नकली मावा नष्ट कराकर फैक्ट्री को सील कर दिया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार खाद्य सुरक्षा विभाग को सूचना मिली थी कि चिरपुरा गांव में नकली मावा बनाने की एक फैक्ट्री लंबे समय से संचालित है। कल देर शाम खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने वहां छापेमार कार्रवाई की। छापे में अवैध रूप से संचालित इस फैक्ट्री पर बड़ी मात्रा में नकली मावा बनाने में उपयोग की जाने बाली सामग्री सपरेटा दूध, कमोनी क्रीम्स ऑयल, वनस्पति घी और अन्य उपकरण मिले हैं।
सूत्रों ने बताया कि छापेमार टीम ने मौके से लगभग ढाई क्विंटल नकली मावा भी बरामद किया, जिसे मौके पर ही नष्ट कराया गया। फैक्ट्री संचालक धीरसिंह गुर्जर के खिलाफ धारा धोखाधड़ी और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वार्ता