योगी के आदेश से खिले चेहरे- प्रदेश में शटडाउन पर लगी रोक
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गर्मी का पारा बढ़ते ही विद्युत विभाग की ओर से की जाने वाली धड़ाधड़ कटौती पर सख्त रुख अपनाया है। बिजली के अभाव में गर्मी से झुलस रहे प्रदेशवासियों को बड़ी राहत देते हुए सीएम योगी ने शटडाउन पर रोक लगा दी है। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुधार कार्य के नाम पर विद्युत विभाग की ओर से की जाने वाली बिजली कटौती पर सख्त रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री की ओर से बिजली अफसरों को जारी किए गए आदेशों में आगामी 22 जून तक पूरे उत्तर प्रदेश में शटडाउन पर रोक लगा दी है। पूर्व निर्धारित शटडाऊन के लिए भी मुख्यमंत्री द्वारा बिजली अफसरों को मना किया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश है कि अब सुधार कार्य के नाम पर बिजली अफसरों को विद्युत कटौती नहीं करने दी जाएगी। बिजली अफसरों को स्वयं के प्रयासों से प्रदेशवासियों को पर्याप्त विद्युत आपूर्ति देनी होगी। उल्लेखनीय है कि गर्मी का पारा बढ़ते ही विद्युत विभाग की ओर से बिजली कटौती की जाने लगी है। कई कई घंटे तक की जाने वाली कटौती को लेकर जब बिजली अफसरों से पूछा जाता है तो रटारटाया जवाब मिलता है कि सुधार कार्य किया जा रहा है। यह सुधार कार्य बिजली उपभोक्ताओं पर भारी पड़ता है। अब मुख्यमंत्री की ओर से शटडाउन पर लगाई गई रोक से निश्चित ही प्रदेशवासियों को थोड़ी थोड़ी देर बाद होने वाली बिजली कटौती से राहत मिल सकेगी।