जनसंख्या नियंत्रण की कवायद- योगी सरकार करने जा रही यह बड़ा काम
लखनऊ। जनसंख्या नियंत्रण को लेकर सजग हुई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार परिवार नियोजन को लेकर राज्य भर में बड़ा जागरूकता अभियान चलाने जा रही है।
बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से राज्य में जनसंख्या नियंत्रण के लिए परिवार नियोजन को लेकर बड़ा जागरूकता अभियान चलाने का ऐलान किया है। योगी सरकार राज्य के जन समुदाय को परिवार नियोजन के महत्व के प्रति जागरूक करने के लिए अब सारथी वाहन और सास बेटा तथा बहू सम्मेलन आदि का आयोजन करावेगी।
उधर जनसंख्या नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे पखवाड़े का तीसरा चरण सेवा प्रदायगी 11 से 24 जुलाई तक मनाया जाएगा। इस दौरान राज्य की सभी स्वास्थ्य इकाइयों में परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों जैसे बास्केट ऑफ चॉइस के बारे में विशेषज्ञों द्वारा परामर्श दिया जाएगा और योग्य एवं इच्छुक लाभार्थियों के लिए यह साधन उपलब्ध भी कराए जाएंगे।