डीजल पेट्रोल पर बढी एक्साइज ड्यूटी- आदेश के आधा घंटे बाद सरकार की सफाई

नई दिल्ली। डीजल पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी₹2 प्रति लीटर बढ़ाए जाने का ऐलान होते ही चारों तरफ शुरू हुई हलचल के केवल आधे घंटे बाद ही सरकार ने अपनी सफाई में कहा कि इससे पेट्रोल डीजल के दाम नहीं बढ़ेंगे और कच्चे तेल की घटी कीमतों से इस एक्साइज ड्यूटी को एडजस्ट किया जाएगा।
सोमवार को केंद्र सरकार की ओर से डीजल पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में दो रुपए प्रति लीटर का इजाफा किए जाने के साथ ही आधी रात से डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ाने को लेकर भारी गहमागहमी शुरू हो गई।
इसी बीच सक्रिय हुई केंद्र सरकार ने आधे घंटे बाद अपनी सफाई में कहा कि इससे डीजल पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ेंगे और बढ़ाई गई एक्साइज ड्यूटी को कच्चे तेल की घटी कीमतों से एडजस्ट किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि अभी केंद्र सरकार पेट्रोल पर 19 रुपए 90 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल पर 15 रुपए 80 पैसे प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी वसूल कर रही है।
अब ₹2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल पर 21 रुपए 90 पैसे और डीजल पर 17 रुपए 80 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से वसूल किए जाएंगे।
यह भी उल्लेखनीय है कि निरंतर घट रहे कच्चे तेल की कीमतों की वजह से देशवासी पिछले काफी समय से डीजल पेट्रोल की कीमत घटने की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन आज जैसे ही डीजल पेट्रोल के दामों में₹2 प्रति लीटर की एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का एलान करते हुए इसे आज आधी रात से लागू किए जाने का आदेश आया, वैसे ही डीजल पेट्रोल की बढ़ने वाली कीमतों को लेकर चारों तरफ हलचल शुरू हो गई।