सीजफायर के बाद भी ताबड़तोड़ हमले- गाजा में 10 को उतारा मौत के घाट

सीजफायर के बाद भी ताबड़तोड़ हमले- गाजा में 10 को उतारा मौत के घाट

नई दिल्ली। तकरीबन 15 महीने से ज्यादा समय तक चली जंग के बाद इजरायल और हमास आतंकियों के बीच आज से सीजफायर शुरू हो गया है। इसराइल ने युद्ध विराम की योजनाबद्ध शुरुआत के बाद गाजा पर किए हवाई हमले में 10 फलीस्तीनियो की जान ले ली है। बताया जा रहा है कि जब तक युद्ध विराम की शर्तों के हिसाब से हमास बंधकों को रिहा करना शुरू नहीं करता है उस समय तक इजरायल के हमले जारी रहेंगे।

रविवार से इसराइल और हमास आतंकियों के बीच शुरू हुए सीज फायर के बावजूद इजरायल की ओर से गाजा पर किए गए हवाई हमले में 10 फलीस्तीनियो की जान चली गई है।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि शहर में इजरायली हमले में छह लोग मारे गए हैं, जबकि उत्तरी गाजा में किए गए अटैक में तीन तथा राफा में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इजराइल के इन हवाई हमले में 25 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

रविवार को किया गया यह हमला इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के उस बयान के बाद सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि जब तक हमार बंदियों के नाम जारी नहीं करता है उस समय तक युद्ध विराम शुरू नहीं होगा। फिलिस्तीन समूह ने देरी के लिए तकनीकी कारणों को जिम्मेदार ठहराया है।

Next Story
epmty
epmty
Top