भागवत की यात्रा के दौरान राज्य में उचित सुरक्षा सुनिश्चित करेंः ममता

भागवत की यात्रा के दौरान राज्य में उचित सुरक्षा सुनिश्चित करेंः ममता

मेदिनीपुर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को पुलिस से कहा कि राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत की राज्य की चार दिवसीय यात्रा के दौरान राज्य में उचित सुरक्षा सुनिश्चित करें ताकि किसी भी अनिश्चित घटना को रोका जा सकें।

प्रमुख मोहन भागवत मंगलवार को शहर पहुंचे और पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशियारी के लिए रवाना हुए, जहां वह आरएसएस के प्रशिक्षण कार्यक्रम के सिलसिले में 21 मई तक रहेंगे।

मुख्यमंत्री बनर्जी ने दिन में यहां प्रशासनिक समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा,''आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 17 से 20 मई तक केशियारी में रहेंगे। उनका एजेंडा क्या है, आपको नजर रखनी चाहिए और उचित सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि वे दंगे न भड़काएं।''

आरएसएस के पश्चिम बंगाल सचिव जिष्णु बसु ने यूनीवार्ता को बताया,"केशियारी में 21 मई तक रहने के दौरान श्री भागवत संघ के द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन करेंगे।"

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top