भड़के मुस्लिम नेता बोले- मस्जिद तोड़ने वाले को मिला भारत रत्न
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं देश के डेप्युटी प्राइम मिनिस्टर रहे लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सम्मान दिए जाने पर जमात ए इस्लामी हिंद के नेताओं ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि मौजूदा सरकार से इसी तरह की उम्मीद थी कि वह बाबरी मस्जिद गिराने वालों को इनाम देगी।
शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं देश के डेप्युटी प्राइम मिनिस्टर रहे लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सम्मान देने के ऐलान पर जहां देश भर में खुशी जाहिर की गई है, वही भारतीय जनता पार्टी समेत कई अन्य दलों के नेताओं ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को दिए गए भारत रत्न सम्मान को उनकी मेहनत का इनाम बताया है।
परंतु जमात ए इस्लामी हिंद के नेताओं ने लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न का सम्मान दिए जाने पर नाराजगी जताई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले से नाखुश हुए जमात ए इस्लामी हिंद के उपाध्यक्ष मलिक मोहतसिम खान ने कहा है कि मौजूदा सरकार से इसी तरह की उम्मीद थी कि वह बाबरी मस्जिद गिराने वालों को इनाम देगी।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 1992 की 6 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में विवादित बाबरी मस्जिद का ढांचा विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं समेत अयोध्या उमडी कार सेवकों की भीड़ में गिरा दिया था और वहां एक मंदिर बना दिया था।
बाबरी मस्जिद ढांचा गिराने के मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेता लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती और विनय कटिहार समेत 49 लोगों को आरोपी बनाया गया था।