जूतों पर GST बढ़ोतरी से उबाल- कारोबारी उतरे सड़क पर- निकाला पैदल मार्च

जूतों पर GST बढ़ोतरी से उबाल- कारोबारी उतरे सड़क पर- निकाला पैदल मार्च

आगरा। केंद्र सरकार की ओर से जूते पर जीएसटी की दरों में की गई बढ़ोतरी के विरोध में आंदोलन करने को मजबूर हुए कारोबारी दिल्ली कूच से पहले महानगर की सड़कों पर पैदल मार्च निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और सरकार के नाम संबोधित ज्ञापन दिया।

मंगलवार को आगरा में घरेलू जूते पर जीएसटी बढ़ाने के विरोध में जूता कारोबारी सड़क पर उतरकर आंदोलन करने लगे। दिल्ली कूच के ऐलान से पहले हींग की मंडी में चले बैठकों के दौर के बाद कारोबारियों की ओर से कलेक्ट्रेट तक निकाले गए पैदल मार्च के दौरान जूते पर जीएसटी में की गई बढ़ोतरी पर गहरी नाराजगी जताई गई।

जीएसटी बढ़ोतरी के विरोध में आंदोलन कर रहे कारोबारियों का कहना है कि बीएस एवं एमएसएमई के 45 दिन के नियम से लघु जूता इकाइयां पहले से ही बुरी तरह से प्रभावित हुई है। अब ऊपर से केंद्र सरकार की ओर से जूते पर लगाई गई जीएसटी की दरों में की गई बढ़ोतरी से यह इंडस्ट्री बंद होने के कगार पर पहुंच जाएगी।

क्योंकि पहले ₹1000 तक के जूते पर 5% जीएसटी लगाया जाता था, लेकिन लोकसभा में पेश किए गए आम बजट में जूते पर लगाई जाने वाली जीएसटी को बढ़ाकर 12% कर दिया गया है।

कारोबारियों ने बताया है कि 1000 रुपए से अधिक मूल्य के जूते पर 18% जीएसटी का प्रावधान किया है, जिससे ग्राहक और कारोबारी दोनों ही बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top