ऊर्जा मंत्री साइकिल पर- घूमे गलियों में- समस्याओं को सुना

ऊर्जा मंत्री साइकिल पर- घूमे गलियों में- समस्याओं को सुना
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। ऊर्जा मंत्री को जिसने भी देखा, वह देखता ही रह गया। इससे पहले मंत्री को किसी ने भी इस प्रकार से नहीं देखा था। लखनऊ की सड़कों पर ऊर्जा मंत्री आज लोगों के आकर्षण का केन्द्र बने रहे।


यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा आज लखनऊ की सड़कों पर साइकिल पर सवार होकर घूमते नजर आये। उन्होंने लखनऊ की कई गलियों में साइकिल पर घूमते हुए उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुना और उनका शीघ्र निस्तारण कराने के आदेश दिये। ऊर्जा मंत्री ने इस दौरान उपभोताओं से 100 प्रतिशत सरचार्ज माफ एकमुश्त समाधान योजना के तहत 31 मार्च से पूर्व रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन कराकर वे योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे समय से बिजली के बिल को जमा करें। इससे सभी को फायदा होगा और बिजली के रेट भी सस्ते होंगे। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही यह कार्य संभव है। सरकार सस्ती बिजली देना चाहती है, लेकिन इसके लिए लाइन लाॅस को रोकना बहुत जरूरी है। इस दौरान उन्होंने एक सब स्टेशन का भी औचक निरीक्षण किया, जहां अनियमितताएं मिली। इस संबंध में उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिये।












  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top