कर्मचारियों की बल्ले-बल्लेः इस काम के लिये मिलेगी चार दिन की छुट्टी

कर्मचारियों की बल्ले-बल्लेः इस काम के लिये मिलेगी चार दिन की छुट्टी

गोरखपुर। रक्तदान कर एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति की जान बचाता है। इस कार्य को बढ़ावा देने के लिये रेलवे ने एक बड़ी पहल की है। रेल कर्मचारियों को रक्तदान के लिये स्पेशल तौर पर छुट्टी दी जायेगी। इसके लिये उन्हें सरकार मान्यता प्राप्त ब्लड बैंक में रक्तदान करना होगा और वहां से एक प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा, जिसके आधार पर ही छुट्टी स्वीकृत की जायेगी।

रेलवे बोर्ड की निदेशक नीलिमा यादव ने 28 नवम्बर को एक आदेश जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से विशेष अवकाश को लागू करने की बात कही। बताया गया कि अवकाश उसी दिन मान्य होगा, जिस दिन कर्मचारी ने रक्तदान किया हो। रक्तदान के बाद कर्मचारी को इस सम्बंध में ब्लड बैंक से सर्टिफिकेट प्राप्त कर उसे सम्बंधित संस्थान में भी अवकाश स्वीकृति के लिये प्रस्तुत करना होगा।

पैथालॉजिस्ट डॉ के मुताबिक एक स्वस्थ व्यक्ति को 90 दिनों के बाद ही दोबारा रक्तदान करना चाहिए। लेकिन यह एफेरेसिस डोनेशन के लिये ही मान्य होगी।

अंगदाताओं की संख्या में वृद्धि के लिये रेलवे रेलकर्मियों को प्रोत्साहित करेगा। किसी भी व्यक्ति के अंगदान के माध्यम से मदद करने पर रेलकर्मियों को 42 दिन का अवकाश दिया जायेगा। बताया गया कि इसमें रेलकर्मियों को विशेष आकस्मिक अवकाश की स्वीकृति बिना किसी देरी के दी जायेगी।

Next Story
epmty
epmty
Top