पीएम मोदी द्वारा 50 हजार गांव में प्रॉपर्टी कार्ड का इलेक्ट्रॉनिक वितरण

शामली। स्वामित्व योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा देश भर के लगभग 50,000 गांव में 65 लाख प्रॉपर्टी कार्ड का इलेक्ट्रॉनिक वितरण और योजना के लाभार्थी कार्ड धारकों को साथ संवाद कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट सभागार शामली में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नरेन्द्र कश्यप, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग,उत्तर प्रदेश, एमएलसी वीरेंद्र सिंह, शामली विधायक प्रसन्न चौधरी, थाना भवन विधायक अशरफ अली, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान, मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, अपर जिलाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक परमानन्द झा, एसडीएम शामली विनय प्रताप सिंह भदौरिया सहित आदि पार्टी पदाधिकारियों एवं लाभार्थियों द्वारा माननीय प्रधानमंत्री के प्रेरणादाई संबोधन को देखा और सुना गया।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि 5 साल पहले स्वामित्व योजना शुरू की गई थी ताकि गांव में रहने वालों को उनके घर का कानूनी प्रमाण दिया जा सके। प्रधानमंत्री ने कहा की बीते 5 साल में लगभग 1.5 करोड़ लोगों को ये स्वामित्व कार्ड दिए गए हैं, और आज के कार्यक्रम में 65 लाख से ज्यादा परिवारों को ये स्वामित्व कार्ड मिले हैं यानी स्वामित्व योजना के तहत गांव में करीब 2.25 करोड़ लोगों को अपने घर का पक्का कानूनी डॉक्यूमेंट मिला है। जिसके लिए प्रधानमंत्री ने सभी को शुभकामनाएं और बधाई दी गई। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज हमारी सरकार पूरी ईमानदारी से ग्राम स्वराज को जमीन पर उतरने का प्रयास कर रही है स्वामित्व योजना से गांव के विकास की प्लानिंग, उस पर अमल और अब काम भी बेहतर हो रहे हैं।
पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज हमारे पास स्पष्ट नक्शे होंगे आबादी के इलाकों को हमें पता चल सकेगा। प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ द्वारा चयनित अभ्यार्थियों को भौतिक रुप से भी घरौनी वितरण किया गया। और स्वामित्व योजना को लेकर कार्यक्रम को संबोधित किया प्रदेश की उपलब्धियों को बताया गया।
जनपद शामली में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि आज प्रधानमंत्री जी ने बहुत ही सरल शब्दों में हम सबको स्वामित्व योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी है आंकड़े तक प्रस्तुत किए हैं लाभार्थी की संख्या को बताया है और लाभ को बताया है।
मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने मंच से प्रधानमंत्री के विचार से अपने आप को जोड़ते हुए कार्यक्रम में आए जनपद के सभी संभ्रांत नागरिकों को प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वामित्व योजना में लाखों लोगों को दिए गए स्वामित्व अधिकार के लिए बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी। मंत्री नरेन्द्र ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी ने अपने संबोधन में स्वामित्व योजना और प्रदेश के सर्वांगीण विकास और योजनाओं का विस्तार पूर्वक हम सब के बीच में चर्चा की है। उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री जी द्वारा जिन व्यक्तियों को अनेकों योजनाओं में लाभान्वित किया गया है उसके लिए उन्होने उनका आभार व्यक्त किया। मंत्री ने जनपद में शामली में स्वामित्व योजना के के बारे में बताया कि जनपद शामली में सभी 03 तहसीलों में कुल 05 विकासखंड सम्मिलित है, जिनमें 230 ग्राम पंचायतें व कुल 339 राजस्व ग्राम है। जनपद शामली के अंतर्गत कुल 285 राजस्व ग्रामों में प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत ड्रोन सर्वेक्षण उपरान्त कुल 1,03,061 घरौनी (प्रपत्र 10) तैयार की गई है। वर्तमान तक वितरित घरौनी 53700 है ओर आज 18-01-25 में संपूर्ण जनपद में 49361 घरौनी का वितरण हुआ है।
कार्यक्रम में मंत्री ने जनपद में जिनको घरौनी का अधिकार प्राप्त हुआ है, प्रधानमंत्री आवास योजना और जिन लाभार्थियों को मनरेगा योजना अंतर्गत नवीन जॉब कार्ड प्राप्त हुआ है उनको बधाई दी और कहा कि जनपद शामली के सर्वांगीण विकास और समग्र विकास के लिए एकजुट होकर जन-जन तक केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को ले जाने का प्रयास करेंगे ताकि जो माननीय प्रधानमंत्री जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री की जो अपेक्षा है उन पर खरा उतारने का काम हो सकें। तत्पश्चात मुख्य अतिथि मंत्री उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा जनपद में स्वामित्व योजना के 102 लाभार्थियों को घरौनी वितरण व प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 05 लाभार्थी को चाबी वितरण के साथ मनरेगा योजनान्तर्गत 05 लाभार्थी को नवीन जॉब कार्ड का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री द्वारा उपस्थित सभी को स्वच्छता व नशा मुक्ति की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन अनुराग शर्मा ने किया।