पॉवर हाऊस निकले बिजली मंत्री -सिर पर लगाते ही जल पड़ा बल्ब

पॉवर हाऊस निकले बिजली मंत्री -सिर पर लगाते ही जल पड़ा बल्ब

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री के दो दिवसीय दौरे के दौरान ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री के सिर पर जब बल्ब लगाया गया तो वह एकदम से जल उठा। इस अजीबोगरीब जादू को देखकर केंद्रीय मंत्री भी हैरान और परेशान रह गए और वह जोर के ठहाके लगाने लगे। दरअसल मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर अक्सर अपने बयानों एवं खास अंदाज को लेकर चर्चाओं में रहते हुए सोशल मीडिया पर भी वायरल होते रहते हैं। अब बिजली मंत्री अपने शरीर के करंट को लेकर सोशल मीडिया के भीतर सुर्खियां बटोर रहे हैं।


वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर जब ग्वालियर में कोली समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए पहुंचे थे तो उनके साथ ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह भी मौजूद थे। कार्यक्रम में जादू दिखाने के लिए बुलाये गये जादूगर ने बिजली मंत्री को जब स्टेज पर अपने नजदीक आमंत्रित किया तो जादूगर ने करतब दिखाते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और बिजली मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का स्वागत किया।

इस दौरान जादूगर एक बल्ब अपने हाथ में लेकर ऊर्जा मंत्री के नजदीक पहुंचा और बिना होल्डर एवं तार वाले इस बल्ब को ऊर्जा मंत्री के सिर पर रख दिया जैसे ऊर्जा मंत्री खुद पावर हाउस हो। जैसे ही उनके सिर पर बल्ब रखा गया तो वह एकदम से जल उठा। इस नजारे को देखकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत आयोजन में मौजूद सभी लोग जोर के ठहाके लगाने लगे।

Next Story
epmty
epmty
Top