'Fame India Scheme' के तहत इन राज्यों के लिए 'Electric Bus' खरीद को मंजूरी
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात और चंडीगढ़ के लिए 670 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद की मंजूरी प्रदान की है।
इलेक्ट्रिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई फेम योजना के दूसरे चरण में इन बसों की खरीद के लिए मंजूरी प्रदान की गई है। इसके अलावा मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, गुजरात और पोर्ट ब्लेयर में 241 चार्जिंग स्टेशनों को भी मंजूरी दी गई है।
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने शुक्रवार को बताया कि यह फैसला जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता और वाहनों से होने वाले उत्सर्जन कम करने की सरकार की प्रतिबद्धता दर्शाता है।
जिन 670 नयी इलेक्ट्रिक बसों की मंजूरी दी गई है उनमें गोवा के लिए 100 बसें, महाराष्ट्र के लिए 240 बसें, गुजरात के लिए 250 बसें और चंडीगढ़ के लिए 80 बसें मंजूर की गई हैं।
फेम योजना का दूसरा चरण 01 अप्रैल 2019 में शुरू हुआ था जिसके लिए केंद्र सरकार 10 हजार करोड़ रुपये दे रही है। दूसरा चरण तीन साल के लिए होगा। इसमें सार्वजनिक वाहनों के बेड़े में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है।
फेम के पहले चरण में 2,80,987 हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक बसों की खरीद को सरकार ने समर्थन प्रदान किया। इसमें सरकार ने 359 करोड़ रुपये की मदद दी थी। यह चरण 31 मार्च 2019 तक चला था।