किलों को निजी क्षेत्र के सहयोग से विकसित करने का होगा प्रयास- मिनिस्टर

किलों को निजी क्षेत्र के सहयोग से विकसित करने का होगा प्रयास- मिनिस्टर

झांसी। विश्व पर्यटन दिवस 2024 के अवसर पर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के झांसी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि राजस्थान की तर्ज पर ही सरकार बुंदेलखंड की महत्वपूर्ण धरोहर यहां के किलों को पीपीपी मॉडल पर विकसित करने का प्रयास करेगी।

यहां प़ं दीनदयाल सभागार में “ पर्यटन और शांति” विषय पर आयोजित कार्यक्रम में आये प्रदेश के पर्यटन मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार हो या फिर प्रदेश की सरकार दोनों ने बुंदेलखंड के विकास के लिए हर संभवप्रयास किया है। सरकार बुंदेलखंड क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के पर्यटन जैसे ईको टूरिज्म, धार्मिक टूरिज्म, ऐतिहासिक टूरिज्म और आध्यात्मिक टूरिज्म की संभावनाओं को विकसित करने का लगातार प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की ऐतिहासिक धरोहरों जैसे बावड़ियों और किलों आदि का विकास राजस्थान के किलों के तरह ही निजी क्षेत्र की सहभागिता से लीज पर देकर विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है। निजी क्षेत्र की कंपनियां इसमें रूचि भी दिखा रहीं हैं। यहां के किलों को कुछ इस तरह से विकसित किये जाने का प्रयास किया जा रहा है कि देश के दूसरे हिस्सों और विशेषकर विदेशों से आने वाले लोग इन जगहों पर शादियां और बड़े बड़े आयोजन कर सकें और यहां आकर गौरवांवित महसूस कर सके। उन्होंने कहा कि इस बुंदेलखंड में 78 करोड़ रूपये की पर्यटन विकास सुविधाएं चलने का काम हो रहा है और सरकार इस क्षेत्र में निरंतर पर्यटन के विकास तथा उसकी मदद से इस क्षेत्र में रोजगार के नये अवसर पैदा करने के लिए प्रयास कर रही है।

प्रमुख सचिव, पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश मुकेश कुमार मेश्राम ने कहा कि पर्यटन, आर्थिक विकास वह क्षेत्र है, जिसमें अनेक विधाओं से सम्पन्न व्यक्तियों का कल्याण निहित होता है।पर्यटन, शान्ति प्राप्त करने का प्रमुख घटक है, जिसके माध्यम से मनुष्य का मानसिक तनाव कम होता है। हमारे जीवन में प्रकृति और संस्कृति दोनो का समन्वित समावेश प्रमुख कारक है।

कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री एवं अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम सभागार परिसर में लगी पर्यटन विभाग की प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। सिंह ने पर्यटन साहित्य का विमोचन किया गया। प्रदेश की पर्यटन नीति-2024 के तहत उद्यमियों एवं टूर ऑपरेटरों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये तथा यूपीएसटीडी की प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के विजेताओं को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही डिजिटल टूरिज्म के तहत चित्रकूट मोबाइल ऐप का लोर्कापण भी किया गया।

इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये सोशल मडिया ब्लॉगर्स को प्रशस्त्रि पत्र, पर्यटन किट प्रदान करते हुये सम्मानित किया। इस दौरान विशेष सचिव पर्यटन ईशा प्रिया द्वारा भी पर्यटन किट प्रदान की गयी। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने गणमान्यों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में महापौर बिहारी लाल आर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, विधायक सदर रवि शर्मा, विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत, सदस्य विधानसभा परिषद रमा निरंजन, डॉ़ बाबू लाल तिवारी, उपाध्यक्ष अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान हरगोविन्द कुशवाहा, पूर्व विधायक गंगाचरण राजपूत एवं जिलाध्यक्ष भाजपा नगर हेमंत परिहार उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top