ED का मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए बुलावा- बोले CM मार्च तक टाइम नहीं

ED का मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए बुलावा- बोले CM मार्च तक टाइम नहीं

नई दिल्ली। जमीन घोटाला मामले में मनी लांड्रिंग के मामले को लेकर जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री को चिट्ठी भेज कर 29 या 31 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है। मुख्यमंत्री ने अपने जवाब में ईडी को दो टूक कहा है कि मेरे पास मार्च तक टाइम नहीं है।

शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चिट्ठी भेज कर कहा गया है कि वह भूमि घोटाले को लेकर की जाने वाली पूछताछ के लिए 29 अथवा 31 जनवरी का दिन उन्हें दे।

चिट्ठी में कहा गया है कि अगर मुख्यमंत्री की ओर से पूछताछ के लिए तारीख नहीं दी जाती है तो केंद्रीय एजेंसी खुद उनसे पूछताछ के लिए उनके ठिकाने पर पहुंच जाएगी। उधर जानकारी मिल रही है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भेजें गए बुलावे के जवाब में कहा है कि मार्च महीने तक उनके पास टाइम नहीं है। इसलिए वह 29 या 31 जनवरी को पूछताछ के लिए मौजूद नहीं रहेंगे।

प्रवर्तन निदेशालय माफिया की ओर से भूमि के स्वामित्व के अवैध परिवर्तन के बड़े गिरोह से जुड़े मामले की जांच कर रहा है, जिसमें अभी तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

गिरफ्तार किए गए लोगों में राज्य के समाज कल्याण विभाग के निदेशक एवं रांची के उपायुक्त रह चुके भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2011 बैच के अधिकारी छवि रंजन भी शामिल है।

Next Story
epmty
epmty
Top