बोले दुष्यंत चुनाव में बीजेपी की हालत खराब- मोदी शाह को आना पड़ रहा...

चंडीगढ़। जननायक जनता पार्टी के नेता एवं राज्य के पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि प्रदेश में हो रहे चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की हालत इस कदर खराब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बार-बार हरियाणा आने को मजबूर होना पड़ रहा है।
शुक्रवार को उचाना इलाके में विभिन्न गांवों में प्रचार करते हुए ग्रामीणों से बातचीत में जननायक जनता पार्टी के नेता एवं राज्य के पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर दुष्यंत चौटाला ने दावा किया है कि इंडियन नेशनल लोकदल की रैली में बाहर से भीड़ लाकर चुनावी टेंपो बनाने की कोशिश की जा रही है। जबकि भारतीय जनता पार्टी की हालत इस कदर खराब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय नेताओं को बार-बार हरियाणा आने को मजबूर होना पड़ रहा है।
डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की हालत पतली होने की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार-चार रैली यह कर रहे हैं, जबकि केंद्रीय गृहमंत्री डेरा डालकर हरियाणा में पड़े हुए हैं।