बोले दुष्यंत चौटाला- अल्पमत में आई सैनी सरकार साबित करें बहुमत

बोले दुष्यंत चौटाला- अल्पमत में आई सैनी सरकार साबित करें बहुमत

हिसार। राज्य सरकार में डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहे दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि हरियाणा में भाजपा की सैनी सरकार अल्पमत में आ गई है। सरकार को या तो बहुमत साबित करना चाहिए अन्यथा मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा दे देना चाहिए।

बुधवार को हिसार में आयोजित की गई प्रेस कान्फ्रेंस में शामिल होने के लिए पहुंचे मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए राज्य की मनोहर लाल खट्टर सरकार में डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहे दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि हरियाणा की भाजपा सरकार अल्पमत में आ गई है। तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे के बाद अल्पमत में आई भाजपा सरकार को सदन के भीतर बहुमत साबित करना चाहिए अन्यथा मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।

6 महीने पहले ला गए अविश्वास प्रस्ताव के बाद 6 महीने के भीतर दूसरा अविश्वास प्रस्ताव नहीं ले जाने की बात पर पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि यह अविश्वास प्रस्ताव तत्कालीन मनोहर लाल खट्टर सरकार के खिलाफ लाया गया था, मौजूदा सैनी सरकार के खिलाफ नहीं? दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि राज्य सरकार को गिराने में उनकी पार्टी समूचे विपक्ष का साथ देगी।

जननायक जनता पार्टी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि जेजेपी विधायक पार्टी में रहते हुए व्हिप का उल्लंघन नहीं कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पार्टी की ओर से जेजेपी के तीन विधायकों को अन्य दलों की स्टेज शेयर करने की वजह से कारण बताओ जारी किया गया है। उन्होंने कहा है कि अन्य दलों की मदद करनी है तो इन विधायकों को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top