संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम ई ने सुनी समस्याएं- अफसरों से बोले...

संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम ई ने सुनी समस्याएं- अफसरों से बोले...

जानसठ। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए फरियादियों की शिकायतों को सुना और उन्हें अफसरों को सौंपते हुए बोले कि इनके निस्तारण में किसी भी तरह की हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर पहुंचकर समस्या का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

शनिवार को तहसील मुख्यालय पर आयोजित किए गए संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से आए फरियादियों की शिकायतों एवं समस्याओं को गंभीरता के साथ सुना।


एडीएमई ने इस दौरान फरियादियों से प्राप्त हुई शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा कि सौंपी गई शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाना जरूरी है। अफसर मौके पर पहुंचकर शिकायतों की जांच पड़ताल करें और उनके निस्तारण की कार्यवाही से पीड़ित को भी अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुई शिकायतों के निस्तारण में किसी भी तरह की हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसलिए किसी भी शिकायत को लंबित नहीं रखा जाए और मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल करते हुए उनका निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि भूमि संबंधी विवादों में राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर भेजी जाए और शिकायत तथा विवाद का निस्तारण सुनिश्चित करें। संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर उप जिलाधिकारी जानसठ अभिषेक कुमार के अलावा तहसीलदार संजय सिंह एवं सभी लेखपाल तथा कानूनगो मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top