लड़कियों से खींचतान की गिरी गाज- डायल 112 के एडीजी गए हटाए

लड़कियों से खींचतान की गिरी गाज- डायल 112 के एडीजी गए हटाए

लखनऊ। अपने हकों के लिए प्रदर्शन करने के लिए सड़क पर उतरी डायल 112 की लड़कियों के मामले को लेकर योगी सरकार की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के तहत डायल 112 के एडीजी को हटा दिया गया है। आईपीएस नीरा यादव को अब डायल 112 की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बुधवार को योगी सरकार की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत वेतन और मानदेय आदि की मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और गाजियाबाद में खुले आसमान के नीचे अपनी रात गुजरते हुए पुलिस की हाथापाई का शिकार होने वाली लड़कियों के मामले में डायल 112 के एडीजी अशोक कुमार को हटाते हुए उन्हें पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।

डायल 112 की जिम्मेदारी अब आईपीएस नीरा यादव को सौंपी गई है जो विमेन हेल्पलाइन 1090 की एडीजी रह चुकी है। उधर अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रही डायल 112 की लड़कियों ने लगातार दूसरे दिन भी इको गार्डन में मंगलवार को अपने धरने को जारी रखा था। लखनऊ और गाजियाबाद में इन लड़कियों को खुले आसमान के नीचे अपनी रात काटते हुए भीषण ठंड में कंपकपाने को मजबूर होना पड़ा है।

इस बीच लखनऊ के इको गार्डन में पुलिस के साथ पीएसी भी तैनात कर दी गई है। डायल 112 के एडीजी के खिलाफ कार्यवाही करने वाली सरकार की ओर से अभी आंदोलन कर रही लड़कियों के बारे में कोई आश्वासन नहीं दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top