इस कारण 2 लाख किसानों को नहीं मिलेगी सम्मान निधि की किस्त

इस कारण 2 लाख किसानों को नहीं मिलेगी सम्मान निधि की किस्त
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की ईकेवाईसी जमा करने की समय सीमा समाप्त होने में महज 2 दिन बाकी रह गए हैं। अभी तक 2.07 लाभार्थी गोरखपुर में ऐसे हैं जिन्होंने अपनी ईकेवाईसी जमा नहीं की है। अब कृषि विभाग की ओर से कहा गया है कि यदि अगले 2 दिनों के भीतर उन्होंने अपनी ईकेवाईसी जमा नहीं की तो उनकी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि रोक दी जाएगी।

दरअसल गोरखपुर जनपद में 5 लाख 24 हजार 280 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि दी जा रही है। तकरीबन सभी किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की दसवीं किस्त की राशि भेजी जा चुकी है। कृषि विभाग की ओर से अब यह साफ तौर पर कह दिया गया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 11वी किस्त की राशि केवल उन्हीं किसानों को दी जाएगी जिनकी ईकेवाईसी जमा हो गई होगी।

उप कृषि निदेशक डॉक्टर संजय सिंह ने सोमवार को बताया है कि अभी तक तकरीबन दो लाख सात हजार किसानों ने अपनी की ईकेवाईसी जमा नहीं कराई है। यह ईकेवाईसी मंगलवार तक हर हाल में किसानों को जमा करानी होगी अन्यथा उनकी सम्मान निधि की राशि रोक दी जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top