अवैध शराब पर नियंत्रण और जनसंख्या में इजाफे के चलते शराब खपत में वृद्धि सामान्य : जगदीश

अवैध शराब पर नियंत्रण और जनसंख्या में इजाफे के चलते शराब खपत में वृद्धि सामान्य : जगदीश

भोपाल। मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने आज विधानसभा में कहा कि अवैध मदिरा पर प्रभावी नियंत्रण एवं प्रति वर्ष जनसंख्‍या वृद्धि के परिप्रेक्ष्‍य में मदिरा खपत में वृद्धि सामान्‍य है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी के एक सवाल के लिखित जवाब में ये बात कही।

उन्होंने कहा कि मध्‍यप्रदेश राजपत्र (असाधारण) क्रमांक 209 दिनांक 31 मार्च 2018 संशोधन नियम 1 अनुसार राष्‍ट्रीय राजमार्ग/राज्‍य राजमार्ग/सर्विस लेन से जिन क्षेत्रों में जनसंख्‍या 20 हजार से अधिक है, वहां 500 मीटर तथा जिन क्षेत्रों में जनसंख्‍या 20 हजार या उससे कम है, वहां 220 मीटर से कम दूरी पर मदिरा बिक्री की कोई दुकान खोली नहीं जा सकती है। परन्‍तु उपनियम (1) के उपबंध किसी नगरीय निकाय (‍नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत) की परिसीमा में स्थित किसी राष्‍ट्रीय राजमार्ग अथवा किसी राज्‍य राजमार्ग के खण्‍ड/भाग में स्‍थापित/अवस्थित मदिरा दुकान पर लागू नहीं होंगे।

उन्होंने बताया कि इस नियम के संदर्भ में प्रदेश के शहडोल में एक, अनूपपुर में चार, शिवपुरी में एक, ग्‍वालियर में एक, भिण्‍ड में एक, श्‍योपुर में एक, धार में एक एवं इन्‍दौर में भी एक, इस प्रकार कुल 11 शिकायतें प्राप्‍त हुई हैं, जिनमें से नौ असत्‍य पाई गई है।

उन्होंने कहा कि अवैध मदिरा पर प्रभावी नियंत्रण एवं प्रति वर्ष जनसंख्‍या वृद्धि के परिप्रेक्ष्‍य में मदिरा खपत में वृद्धि सामान्‍य है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top