ग्राम प्रधान की लापरवाही से लगे है गंदगी के अंबार-सडक बनी नरक का द्वार

ग्राम प्रधान की लापरवाही से लगे है गंदगी के अंबार-सडक बनी नरक का द्वार

हापुड। ग्राम प्रधान की लापरवाही के चलते लोगों को सड़क के स्थान पर गंदगी के तालाब के बीच से होकर गुजरना पड़ रहा है। जिससे नरक का दरवाजा बनी सडक से आने जाने में महिलाओं एवं पुरुषों समेत बच्चों को अत्यंत परेशानी हो रही है। तमाम स्थानों पर शिकायत के बावजूद ग्राम प्रधान के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है।

जनपद हापुड़ के गांव घूघराला की स्थिति समय बद से भी बदतर हालातों में पहुंच चुकी है। ग्राम पंचायतों के बीच भारी पैसा आने के बावजूद ग्राम प्रधान खराब हुई गांव की सड़क को दुरुस्त कराने की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। हालांकि ग्राम प्रधान दिलशाद के पास मुलाकात करते हुए गांव वाले अनेकों बार लिखित एवं मौखिक तौर पर नरक का दरवाजा बन चुके गांव के मुख्य रास्ते को दुरुस्त कराने की गुहार लगा चुके हैं। मगर ग्राम प्रधान के कानों पर अभी तक जूं नहीं रेंगने की वजह से लोगों को कीचड़ एवं गंदगी से लबालब भरी सड़क से होकर ही गुजरना पड़ रहा है।

गांव का मुख्य रास्ता होने की वजह से गांव के तकरीबन अधिकतर लोग इसी रास्ते से होकर गुजरते हैं। इसके अलावा स्कूल आने जाने वाले बच्चे जब गंदगी भरे इस रास्ते से होकर गुजरते हैं तो उनकी स्कूली ड्रेस खराब हो जाती है। जिसके चलते उन्हें स्कूल में शिक्षकों की खरी-खोटी सुनने मजबूर होना पड़ता है।

गांव वालों ने अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हेल्पलाइन 1076 शिकायत करते हुए अपनी परेशानी बताई है। बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान दिलशाद के साथ कई बार लोगों की रास्ता ठीक कराने को लेकर आपसी नोकझोंक भी हो चुकी है। बावजूद इसके ग्राम प्रधान शायद गांव वालों से शायद किसी पुराने जन्म का बदला लेने पर उतारू है।

Next Story
epmty
epmty
Top