पियक्कड़ रहे सावधान- कर ले इकट्ठा कोटा- नहीं तो रहोगे हलकान

पियक्कड़ रहे सावधान- कर ले इकट्ठा कोटा- नहीं तो रहोगे हलकान

नई दिल्ली। सरकार की ओर से गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को देसी, अंग्रेजी एवं बियर के ठेकों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। 26 जनवरी को डिक्लेअर किए गए ड्राई डे के दौरान शराब के शौकीनों को बार एवं रेस्टोरेंट में भी दारू की प्राप्ति नहीं हो पाएगी।

दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग की ओर से 1 जनवरी से लेकर 31 मार्च 2023 तक के ड्राई डे की सूची जारी की गई है। इस लिस्ट में अरविंद केजरीवाल सरकार की ओर से 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 5 फरवरी को संत गुरु रविदास जयंती, 15 फरवरी को स्वामी दयानंद सरस्वती महाराज की जयंती, 18 फरवरी को महाशिवरात्रि तथा 8 मार्च को होली एवं 30 मार्च को रामनवमी के मौके पर ड्राई डे डिक्लेअर किया गया है। इस दौरान राजधानी दिल्ली के सभी देसी, अंग्रेजी एवं बियर के ठेके बंद रखे जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि सरकार हर 3 महीने बाद ड्राई डे की सूची जारी करती है। मौजूदा समय में तकरीबन 21 ड्राई डे पूरे साल में पढ़ते हैं, जिस दिन राजधानी की सभी देसी एवं विदेशी दारू के ठेकों के अलावा बीयर की दुकानों को बंद रखा जाता है।

Next Story
epmty
epmty
Top